Toll Free Number : 18001802311
नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, अल्मोड़ा
नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, अल्मोड़ा की वर्ष 2019 की प्रथम बैठक दिनांक 26.07.2019 को समिति के अध्यक्ष एवं भाकृअनुप- विवेकानन्द पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान के निदेशक डा. अरूणव पट्टनायक की अध्यक्षता में सम्पन्न हुयी। वर्तमान में नराकास अल्मोड़ा के कुल 32 सदस्य कार्यालयों में से 22 सदस्य कार्यालयों के प्रतिनिधियों ने बैठक में सहभागिता की जिसमें से 13 सदस्य कार्यालयों के कार्यालय प्रमुख उपस्थित थे। बैठक में कुल 32 सदस्य कार्यालयों में से 20 सदस्य कार्यालयों से प्राप्त छमाही प्रगति रिर्पोटों की समीक्षा की गयी। बैठक में सदस्य कार्यालयों को बताया गया कि तिमाही रिपोर्ट को राजभाषा सूचना प्रबन्धन प्रणाली के अन्तर्गत आनलाइन भेजने के लिए अब तक 17 सदस्य कार्यालयों द्वारा अपना पंजीकरण करा लिया गया है, तथा इन कार्यालयों द्वारा अपने विभाग की तिमाही प्रगति रिपोर्ट आन लाइन राजभाषा विभाग को भेजी जा रही है। नराकास सूचना प्रबन्धन प्रणाली के अन्तर्गत सभी सदस्य कार्यालयों की सूचना राजभाषा विभाग की वेबसाइड में अपलोड किया गया है। इसे अद्यतन करने के लिए समिति को बताया गया कि सदस्य कार्यालयों से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर 12 सदस्य कार्यालयों की सूचना अद्यतन की जा चुकी है जिन कार्यालयों से सूचना प्राप्त नहीं हुयी थी उनकी सूचना बैठक के दौरान ही प्राप्त की गयी तथा सदस्य कार्यालयों के विवरण को अद्यतन किया जा रहा है। बैठक में सभी सदस्य कार्यालयों से सामांजस्य स्थापित कर नगर में राजभाषा नीति को आगे बढ़ाने तथा राजभाषा की प्रगति सुनिश्चित करने का अनुरोध किया गया। बैठक का कार्यवृत नराकास सूचना प्रबंधन प्रणाली के अन्तर्गत दिनांक 17.08.2019 को अपलोड किया गया था जिस पर राजभाषा विभाग द्वारा सहमति देने के साथ-साथ टिप्पणी दी गयी है कि “नराकास बहुत अच्छे प्रयास कर रही है। अनुरोध है कि वर्तमान प्रगति को बनाए रखा जाए तथा सभी सदस्य कार्यालयों से छमाही रिपोर्ट के प्रपत्र में रिपोर्टों की प्राप्ति तथा बैठक में सभी सदस्य कार्यालयाध्यक्षों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए। अपनी सेवानिवृत्ति से 2 दिन पूर्व बैठक का सफल आयोजन सदस्य सचिव की राजभाषा नीति के कार्यान्वयन के प्रति सच्ची निष्ठा का परिचायक है”। अधिक जानकारी के लिये निम्नानुसार सम्पर्क किया जा सकता हैः-
![]() |
![]() |
नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक का आयोजन |
दूरभाष : 05962-230060, 230278
फैक्स : 05962-231539
ईमेल : vpkas[dot]icar[dot]gov[dot]in
Page Last Updated On : 21-07-2020