अधिकारी कर्मचारियों का उत्कृष्ट पद्धतियों के ऑनसाइट अध्ययन के माध्यम से क्षमतावर्धन विषय पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
भाकृअनुप-विवेकानन्द पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, अल्मोड़ा के प्रयोगात्मक प्रक्षेत्र, हवालबाग में 14 से 15 अक्टूबर 2024 को "अधिकारी /कर्मचारियों का उत्कृष्ट पद्धतियों के ऑनसाइट अध्ययन (एक्सपोजर विजिट) के माध्यम से क्षमतावर्धन" विषय पर दिवसीय दो प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को मिलेट्स पुनरोद्धार कार्यक्रम वित्तीय वर्ष 2024-25 योजनान्तर्गत उप कृषि निदेशक कार्यालय, रामपुर (उत्तर प्रदेश) द्वारा प्रायोजित किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश राज्य के रामपुर जनपद के उप कृषि निदेशक कार्यालय के अधीन आने वाले विभिन्न उप सम्भागीय कृषि प्रसार कार्यालयों से समूह बी. एवं समूह सी. स्तर के 20 अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों को मिलेट्स/श्री अन्न (पोषक अनाजों से सम्बंधित विभिन्न आयामों जैसे- उन्नत उत्पादन तकनीकी, मूल्यवर्धित उत्पाद एवं कटाई उपरांत प्रबंधन आदि) के बारें में व्याख्यानों एवं भ्रमणों के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी गई। श्री अन्न फसलों के साथ ही प्रतिभागियों को कृषकों की आय वृद्धि हेतू संस्थान की अन्य उन्नत तकनीकों जैसे – जल प्रबंधन, संरक्षित खेती, उन्नत बीजोत्पादन तथा सब्जी उत्पादन आदि के बारे भी में अवगत कराया गया। कार्यक्रम के अंत में प्रशिक्षणार्थीयों को प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का समन्वय डा. महेन्द्र सिंह भिण्डा एवं राजेन्द्र प्रसाद मीणा द्वारा किया गया।